लखीमपुर हिंसा के बाद पहली बार अमित शाह से मिले अजय मिश्रा, इस्तीफे की अटकलें
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद पार्टी आलाकमान की ओर से तलब किए जाने की अटकलों के बीच केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी बुधवार को नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के दफ्तर पहुंचे और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। बता दें कि लखीमपुर कांड के बाद मिश्रा और शाह के बीच यह पहली मीटिंग थी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने बुधवार को ही सफाई दी थी कि उन्हें पार्टी हाईकमान की ओर से तलब नहीं किया गया। विपक्षी पार्टियां भी टेनी का इस्तीफा मांग रही हैं। वहीं, लखीमपुर हिंसा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।
इस बीच खबर ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (बीपीआरडी) ने अपने उस कार्यक्रम को फिलहाल स्थगित कर दिया है जिसमें केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। कार्यक्रम को होल्ड पर डालने के लिए बीपीआरडी की ओर से कोई स्पष्ट कारण भी नहीं बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अजय मिश्रा टेनी को बीपीआरडी द्वारा आयोजित ‘सेवंथ नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ हेड्स ऑफ प्रीजन ऑफ ऑल स्टेट्स/यूनियन टेरिटरीज’ में हिस्सा लेना था। हालांकि, बीपीआरडी के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि 7 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम को फिलहाल होल्ड पर डाल दिया गया है।
