पर्वतारोही उमा सिंह ने सोनू सूद को , कहा- वो सुपर हीरो हैं
कोरोनोवायरस महामारी के बीच लाखों लोगों को अपने घर पहुंचाने वाले अभिनेता सोनू सूद लगातार अपने फैंस के किए गए कामों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. हाल ही में एक पर्वतारोही ने किलिमंजारो पर्वत पर विजय प्राप्त की और सोनू सूद को जीत समर्पित की है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाले पर्वतारोही और साइकिल चालक उमा सिंह ने यह कारनामा कर दिखाया है. उन्होंने तंजानिया में अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी, माउंट किलिमंजारो की चोटी पर चढ़ाई की और अपनी इस उपलब्धि को सोनू सूद को समर्पित कर दिया. उनके किए गए इस काम की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है.
